Aadhar card se mobile number Link hai ya nahi | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें

Published by Editorial Team on

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें Aadharcard mobile number check आधारकार्ड पर कौनसा मोबाइल नंबर है Aadhar card se mobile number Link hai ya nahi आधारकार्ड अपडेट मोबाइल नंबर चेक

Aadhaar card se mobile number link hai ya nahi kaise check Kare : दोस्तो हम सभी जानते है की आज के समय में एक बहुत महत्वपूर्ण डॉकयुमेंट बन गया है। हर सरकारी काम से लेकर प्राइवेट काम में इसकी आवश्यकता होती है। चाहे आप सिम कार्ड लो या फिर बैंक अकाउंट खुलवाएँ, सभी में आधारकार्ड जरूरी दस्तावेज़ बन गया है। और जब भी हम कहीं इसका इस्तेमाल करते है तो हमारे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। इसी लिए हमे पता होना चाहिए कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं और यदि मोबाइल नंबर लिंक है तो कौनसा है। इसके लिए हमने आज का यह लेख लिखा है ताकि सभी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें 2022 के बारे में जान सके।

इस लेख में हमने आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर से जुड़े आप सभी के सवालो के जबाब देने वाले है। ज़्यादातर लोगो को तो यह भी नहीं पता होता की उनके आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर लिंक भी है या नहीं? इसलिए आप जानकारी को अच्छे से पढ़े। उसके बाद अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करें।

आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे देखें

फ्रेंड्स आजकल छोटे बच्चे से लेकर बड़े तक लगभग सभी के पास अपना आधारकार्ड है। इसलिए सभी के लिए यह जरूरी जानकारी है। सभी को पता होना चाहिए की Online Aadhar card link mobile number kaise dekhe. क्योंकि वर्तमान डिजिटल दौर है और इसमे सभी काम ऑनलाइन हो रहे है। ऐसे में आपके पास आधार कार्ड है और इससे जुड़े मोबाइल नंबर के बारे में आपको पता है, तो आप घर बैठे बैठे बहुत सी सरकारी योजनाओ के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है व लाभ ले सकते है।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप बताएँगे जिनहे फॉलो करके आप घर बैठे-बैठे आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर चेक कर सकते है।

आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर देखने के लिए दो तरीके है। एक तो आप Google Play store से आधारकार्ड का ओफिशियल एप डाउनलोड करके और दूसरा Online website की मदद से। हम आपको दोनों ही तरीको के बारे में बताने वाले है।

यह भी पढ़े- E Shram Card Kya Hai | ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए

वैबसाइट से – आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर चेक करें

वैबसाइट से हम घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है कि अपने आधारकार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है। इसके लिए आपको UIDAI की ओफिशियल वैबसाइट पर visit करना होगा। तो चलिये जानते है आधारकार्ड लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे देखे के स्टेपस के बारे में। जो निम्न है-

  • सबसे पहले आपको UIDAI (Unique Identification Authority of India) की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको साइट के होम पेज पर लेफ्ट साइड में 3 लाइन वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
UIDAI Website
  • अब आपको My Aadhar के ऑप्शन का चयन करना है। इसके बाद आपके सामने कई ओर ऑप्शन आ जाएँगे। इनमे से आपको Aadhaar Services पर क्लिक करना है।
My Aadhaar
  • अब नैक्सट पेज में सबसे ऊपर Verify Aadhaar का ऑप्शन होगा। इसके नीचे Verify an Aadhaar number पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आधार नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा। आपको जिसका भी आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करना है उस आधार कार्ड का 12 अंको की आधार संख्या एंटर कर दें। इसके बाद नीचे दिये Captcha को फ़िल करके Procced and verify Aadhaar पर क्लिक कर दें।
Enter Aadhar number
  • Procced and Verify करने के बाद आपने जिस आधारकार्ड संख्या को एंटर किया था उसमें जुड़े फोन नंबर के लास्ट 3 नंबर दिखा दिये जाएँगे। इससे आप मोबाइल नंबर का अंदाजा लगा सकते है। यदि आप ये  सोच रहें है की लास्ट 3 डिजिट ही क्यो बताए जाते है तो मैं आपको बता दूँ की security परपज के कारण ऐसा है।

इस तरह आप UIDAI की वैबसाइट से पता लगा सकते है की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं.

यह भी पढ़े- नरेगा ग्राम पंचायत List कैसे देखे

App से – आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चेक करें

दोस्तो आप आधारकार्ड से जुड़ी सभी डीटेल जानने के लिए UIDAI का गूगल प्ले स्टोर पर Official App भी मौजूद है। जिससे आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं को भी आसानी से चेक कर सकते है।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar नाम का एप डाउनलोड कर लेना है। ब्लू लाइन पर क्लिक करके आप डाइरैक्ट इस एप को डाउनलोड कर सकते है। एप download करने के बाद नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना है।

  • आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एप ओपन कर लेना है। एप ओपन करते समय जो भी एक्सैस मांगा जाएगा उसे Allow कर दें। इसके बाद एप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर एंटर करने होंगे। मोबाइल नंबर देने के बाद उस नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इसे एंटर करने के बाद एप ओपन हो जाएगा।
  • अब आपके सामने एप का होम पेज ओपन होगा। इसमे आपको कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे। आपको Verify Email/Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Verify
  • इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे- Verify Mobile Number और Verify Email id. आप Verify mobile number पर क्लिक करना है।
Verify mobile number
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इसमे सबसे पहले अपना Aadhaar number एंटर करना है।
  • इसके बाद Mobile के ऑप्शन में वह नंबर देना है, जिसको आप चेक करना चाहते है की यह आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।
  • अब आपको नीचे दिये Enter security Captcha में captcha भरना है। इसके बाद Verify पर क्लिक कर दें।
Verify Aadhaar
  • डीटेल Verify करने के बाद यदि आपका मोबाइल नंबर आपके आधारकार्ड से लिंक है तो Mobile Already Verify आ जाएगा। और यदि आपके द्वारा डीटेल में फिल किया मोबाइल नंबर आधारकार्ड से लिंक नहीं है तो Mobile Mismatch का मैसेज शो होगा।

यदि आपके पास Mobile Mismatch का मैसेज आता है तो आप अपने दूसरे नंबर को लगाकर चेक कर सकते है।

मैं आपको suggest करूंगा की आप पहले वैबसाइट की मदद से चेक कर लें की आपका आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर है. इसके बाद आप लास्ट 3 डिजिट मैच होने वाले को app की मदद से चेक कर लें।

फ्रेंड्स इस तरह आप Aadhaar card me link mobile number चेक कर सकते है। यदि आपने अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाया है तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर देख सकते है।

यह भी पढ़े- ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे चेक करें

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं से जुड़े FAQ

प्रश्न.1 आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?

उतर- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं को चेक करने के लिए आपको UIDAI के आधिकारिक एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इस एप से आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं को चेक कर सकते है।

प्रश्न.2 आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करने की वैबसाइट कौनसी है।

उतर- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर चेक करने की UIDAI की ओफिशियल वैबसाइट uidai.gov.in है।

प्रश्न.3 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिन में हो जाता है?

उतर- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 1 से 2 दिन लगते है। यदि आपने अपने आधारकार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाया है तो 24-48 घंटो के अंदर अपडेट हो जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें (Aadhar card se mobile number link hai ya nahi) में आपको अपने आधार कार्ड में फोन नंबर लिंक है या नहीं? और यदि नंबर लिंक है तो कौनसा? के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी दी गयी है। यदि आप इस लेख को अच्छे से पढ़ेंगे तो आप जरूर समझ जाएँगे कि Aadhar card se link number kaise dekhe.

उम्मीद है की आधार कार्ड से जुड़ी यह (Aadhar card se mobile number link hai ya nahi)जानकारी पसंद आएगी। यदि जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोश्ल मीडिया और अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। क्योंकि यह जानकारी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण और काम आने वाली है। आधारकार्ड से जुड़ी ओर जानकारी जानने के लिए हमें कमेंट कर सकते है।

धन्यवाद दोस्तो।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button