एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाए [बिल्कुल free में]

Published by Editorial Team on

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का हमारे ब्लॉग Bloggingfm पर स्वागत है। दोस्तो आज हम इस लेख Airtel me caller tune kaise lagaye में जानेंगे की एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? यदि आप भी अपने एयरटेल सिम पर फ्री में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े। क्योंकि इसमे कई तरीके बताए गए है जिनसे आप फ्री कॉलर ट्यून गाना लगा सकते है।

दोस्तो जब भी हमें कोई फोन करता है तो उसे ट्रींग-ट्रींग वाली ट्यून सुनाई देती है। जिससे की सभी लोग बोर हो चुके है। इसीलिए आजकल लोग कॉलर ट्यून पर अपने मनपसंद सॉन्ग, भजन लगते है। लेकिन यह फ्री नहीं होते।  इनके लिए महीने के हिसाब से पैसे देने पड़ते थे।

भारत में जियो ने सबसे पहले फ्री कॉलर ट्यून वाली सुविधा अपने यूजर्स को दी थी। लेकिन आजकल लगभग सभी कंपनियाँ इस सुविधा को फ्री में दे रहीं है। लेकिन शायद ही कोई जानता होगा की फ्री में Airtel caller tune kaise lagaye.

एयरटेल सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं

एयरटेल सिम पर कॉलर ट्यून लगाने के कई तरीके है। आप Airtel thanks app से भी अपने नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते है। इसके अलावा एयरटेल कॉलर ट्यून नंबर पर कॉल करके भी अपने नंबर पर मनपसंद कॉलर ट्यून लगा सकते है।

यह भी पढ़े- Airtel Call Details Kaise Nikale

कॉल करके एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाएं

एयरटेल कॉलर ट्यून टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एयरटेल पर कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

  • सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से 543211 पर कॉल करना है।
  • इसके बाद कॉलर तूने के बारे में डीटेल से जानकारी दी जाएगी।
  • पहले स्टेप में आपको language को सिलैक्ट करना होगा।
  • अब आपको कई कॉलर ट्यून सुनाई जाएगी। इनमे से किसी भी ट्यून को लगाने के लिए उस नंबर को प्रैस करें।

इसमे आपके नंबर पर केवल सिलेक्टड कॉलर ट्यून ही लगाई जाएगी। मनपसंद सॉन्ग को लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता।

  • इसके बाद आपको confirmation मैसेज आएगा।
  • अब आपके एयरटेल नंबर पर 30 दिन के लिए कॉलर ट्यून लगा दी जाएगी।

यह भी पढ़े- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले

Airtel me hello tune kaise set kare – एप से

एयरटेल अपने ग्राहको को फ्री में hello tune लगाने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको एक गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।

इस एप्लिकेशन (wynk music app) से आप बिलकुल फ्री में अपने किसी भी मनपसंद गाने को लगा सकते है। यह android और Iphone दोनों के लिए अवेलेवल है। यदि आप भी airtel number par caller tune kaise set karen के बारे में जानना चाहते है तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Wynk music app को डाउनलोड करें।
  • अब इसमे अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद hello tune पर क्लिक करें।

  • इसके बाद अपने मनपसंद सॉन्ग को सिलैक्ट करके set hello tune पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके नंबर पर फ्री में कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा। आप जब चाहे इसे बदल सकते है।

ऊपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने एयरटेल नंबर पर बिलकुल मुफ्त में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। कॉलर ट्यून लगाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है। साथ ही इस तरीके से आप किसी भी गाने को कॉलर ट्यून के लिए लगा सकते है।

मैं आपको सजेस्ट करूंगा की कॉलर ट्यून लगाने के लिए आप इसी तरीके का इस्तेमाल करें। क्योंकि sms और कॉल करके ट्यून लगाने का तरीका पुराना हो चुका है। कॉल करके आप सिर्फ लिमिटेड ट्यून ही लगा सकते है। जबकि Wynk music app डाउनलोड करके अपना फेवरेट सॉन्ग ट्यून पर लगा सकते है। एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं से जुड़े FAQ

प्रश्न.1 Airtel में अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

उतर- एयरटेल में अपनी मनपसंद गाने की कॉलर ट्यून लगाने के लिए Wynk Music App डाउनलोड कर लें। इस एप से आप किसी भी सॉन्ग को अपनी कॉलर ट्यून में सेट कर सकते है।

प्रश्न.2 एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने का टोल फ्री नंबर क्या है?

उतर- एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के लिए टोल फ्री नंबर 543211 पर कॉल कर सकते है।

प्रश्न.3 क्या एयरटेल सिम में फ्री कॉलर ट्यून लगा सकते है?

उतर- जी हाँ, दोस्तो आप wynk music app से फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस ब्लॉगपोस्ट Airtel me caller tune kaise lagaye में हमने आपको अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून सेट करने का सबसे आसान तरीका बताया है। इस लेख को पढ़कर आप Airtel sim me caller tune kaise lagaye को जान गए होंगे।

उम्मीद है की आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने उन फ्रेंड्स के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें जिनकी पुरानी कॉलर ट्यून सुन-सुनकर आप बोर हो चुके है। इसके अलावा आप अपने सवाल या सुझाव हमें कमेंट करके बता सकते है।

धन्यवाद दोस्तों।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *