Instagram Reels Bonus Program क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए
हैलो दोस्तो आप सभी का हमारे एक ओर नए ब्लॉगपोस्ट में स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम इंस्टाग्राम का नया फीचर ‘Instagram reels bonus program in hindi’ के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इंस्टाग्राम ने हाल ही मे इस फीचर को इंडिया में लॉन्च किया है। जिसकी मदद से इंस्टाग्राम रील क्रिएटर पैसे कमा सकते है। यदि सरल शब्दो में समझे तो जैसे youtube अपने शॉर्ट्स क्रिएटर्स को शॉर्ट्स फ़ंड देता है उसी तरह इंस्टाग्राम अपने reel creater को बहुत अच्छा बोनस देने वाला है।
यदि आप भी इंस्टाग्राम रील क्रिएटर हो और इंस्टाग्राम पर प्रतिदिन रील्स अपलोड करते हो तो यह फीचर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है। इसलिए आप इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को आज के इस लेख में अच्छे से जान लें। ताकि आप भी Instagram reel play bonus program का फायदा ले सके।
फ्रेंड्स आपको बता दूँ की इंस्टाग्राम का यह रील बोनस फीचर सभी क्रिएटर्स को नहीं मिला है, यदि आपके पास भी इसका ऑप्शन नहीं आया है या फिर आपको इंस्टाग्राम रील बोनस फीचर चेक करना है तो इस लेख को लास्ट तक अच्छे से जरूर पढ़े। क्योंकि इस लेख में हम Instagram reel bonus feature kya hai, इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए और instagram reel bonus feature kaise check kare और यदि reel bonus feature 2023 नहीं मिला तो कैसे लाये? आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Table of Contents
Instagram Reel Play Bonus Program & Feature क्या है?
Instagram Reel Play Bonus Program kya hai : दोस्तो जैसा की हम सभी जानते है की सर्वप्रथम शॉर्ट्स विडियो वाला फीचर टिक-टॉक लेकर आया था, जिसकी वजह से tik-tok के करोड़ो यूजर थे। यह बहुत लोकप्रिय विडियो शेयरिंग प्लेटफोरम था। लेकिन चाइनीज एप्लिकेशन होने की वजह से भारत सरकार ने टिक टॉक को बेन कर दिया था। जिसके बाद टिक टॉक यूजर काफी परेशान हुए। उन्हे टिक टॉक जैसी किसी दूसरी एप्लिकेशन की तलाश थी।
इसके बाद शॉर्ट्स की लोकप्रियता को देखते इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों ने ही शॉर्ट्स विडियो का फीचर लॉन्च किया। इंस्टाग्राम ने रील्स का ऑप्शन लॉंच किया। जिसके पश्चात इंस्टाग्राम पहले से ज्यादा लोकप्रिय हुआ। लेकिन यूट्यूब अपने शॉर्ट्स क्रिएटर्स को Youtube Fund के रूप में पैसे देता है। लेकिन इंस्टाग्राम यूट्यूब की तरह डाइरैक्ट रील्स पर पैसे नहीं देता था।
परंतु दिवाली पर इंस्टाग्राम ने अपने क्रिएटर्स को Instagram reels play bonus के रूप में गिफ्ट दिया है। अब इंस्टाग्राम अपने यूजर को इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस के रूप में 1000 से लेकर 5000 डॉलर तक देगा। आपको बता दूँ की इंस्टाग्राम ने इस इंस्टाग्राम रील प्ले बोनस प्रोग्राम को इंडिया में अभी लॉन्च किया है, लेकिन USA जैसी कंट्री में यह फीचर काफी पहले से चल रहा है।
यह भी पढ़े- Instagram ka Password Kaise Dekhe | अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले
इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस किसको देगा? – Instagram Reels Bonus Eligibility In Hindi
Instagram Reels Bonus Eligibility In Hindi : दोस्तो अब तक इंस्टाग्राम ने बताया है की इंस्टाग्राम पर business account और Creator Account वालो को ही इंस्टाग्राम प्ले बोनस दिया जाएगा। अभी तक यह फीचर नया है तो हो सकता है कि आपके पास इसका ऑप्शन नहीं आया हो।
इसके अलावा इंस्टाग्राम में रील्स से पैसे कमाने का फिक्स काइटेरिया नहीं है। जैसा की यूट्यूब से पैसे कमाने का एक फिक्स काइटेरिया है, जिसे पूरा करने के पश्चात यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को पैसे देता है। लेकिन इंस्टाग्राम ने अभी तक कोई काइटेरिया फिक्स नहीं किया है। हो सकता है थोड़े समय बाद इंस्टाग्राम भी थोड़े समय बाद काइटेरिया फिक्स कर दे। जिसे पूरा करने पर ही इंस्टाग्राम प्ले बोनस मिलेगा।
इसके अलावा यह भी जरूरी नहीं की सभी को एक समान प्ले बोनस मिले, हो सकता है अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग अलग प्ले बोनस मिले। लेकिन आपको बता दूँ की बोनस तभी मिलेगा जब आपकी कोई रील वायरल होगी और आपकी रील्स पर अच्छे व्यू आते हो। इसलिए जरूरी है की आप रेगुलर ज्यादा से ज्यादा रील्स अपलोड करते रहे।
इंस्टाग्राम पर रील बोनस फीचर एक्टिवेट है या नहीं कैसे चेक करें?
Instagram reel bonus feature kaise check kare : आपके पास इंस्टाग्राम रील बोनस प्रोग्राम फीचर एक्टिवेट है या नहीं को चेक कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे।
Step.1 Instagram account kaise check kare
दोस्तो सबसे पहले तो आपको चेक करना है की आपका अकाउंट Business या Creater account है या नहीं? Instagram account check kaise kare के लिए आपको नीचे बताए स्टेप देखने होंगे।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करके अपनी प्रोफ़ाइल में जाएँ।
- इसके बाद ऊपर राइट साइड में दिये थ्री लाइन पर क्लिक करके सेटटिंग में जाये।
- अब अकाउंट ऑप्शन में जाये।
- इसके बाद सबसे नीचे Switch Account Type पर क्लिक करना है।
- अब अगर आपके पास 2 ऑप्शन आएंगे- 1. Switch to personal account और 2. Switch to creator account.
यदि आपके पास ऐसा ऑप्शन आता है तो आपका अकाउंट Business Account है।
- यदि creater account है तो – Switch to personal account और Switch to Business account का ऑप्शन आएगा।
- वहीं अगर personal अकाउंट होगा तो – Switch to Business account और Switch to Creater account का ऑप्शन आएगा।
- अगर आपका business या Creator Account नहीं है तो पहले यहाँ से चेज़ कर लें।
स्टेप.2 Instagram reel bonus feature kaise check kare
आपको रील्स पर monthly कितना बोनस मिलेगा और अब तक कितना Instagram reel play bonus मिल चुका है को चेक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिये स्टेप फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करके setting में जाना है।
- इसके बाद अगर आपका बिज़नस अकाउंट है तो आपको Business का ऑप्शन मिलेगा और अगर Creator Account है तो creators पर क्लिक करना होगा।
- अब अगर नैक्सट पेज में अगर आपको सबसे ऊपर Bonus का ऑप्शन मिलता है तो इसका मतलब आपको bonus अलोट हो गया है। इस Bonus पर क्लिक करके आप चेक कर सकते है की आपको कितना बोनस मिला है।
- अगर Bonus का ऑप्शन नहीं आकर Ad payment जैसे ऑप्शन आ रहे है तो अभी तक आप Instagram reels play bonus के लिए Eligible नहीं है।
यह भी पढ़े- इंस्टाग्राम बायो में क्या लिखे – Best Instagram Bio
Instagram Reels Play Bonus प्रोग्राम कैसे जोड़े?
अब अगर आपकी रील्स पर अच्छे व्यू आ रहे है और आप फिर भी Instagram Play Bonus के लिए eligible नहीं है तो आपको क्या करना होगा? इसे जान लें।
इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम एप्लिकेशन को अपडेट करना होगा। क्योंकि जब भी कोई नया फीचर एड किया जाता है तो एप्लिकेशन को अपडेट करना पड़ता है। इसके लिए आप इसे Instagram Update Kaise Kare को पढ़ सकते है।
निष्कर्ष – Instagram reels bonus program in hindi
दोस्तो आज के इस आर्टिकल ‘Instagram reels bonus program in hindi’ में हमने आपको इंस्टाग्राम द्वारा लॉंच किए गए नए फीचर instagram reels play bonus program kya hai इसको कैसे यूज करना है? instagram reels se paise kaise kamaye और instagram reels bonus eligibility in india आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
आशा है की आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि जानकारी पसंद आई हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। ताकि सभी इंस्टाग्राम यूजर्स को इस महत्वपूर्ण जानकारी की सूचना मिल सके।
यदि किसी तरह की त्रुटि या फिर कोई सवाल जबाब हो तो हमें कमेंट जरूर करें।
यह भी पढ़े- गांव में पैसे कैसे कमाए
0 Comments