Top 10+ Photo Edit Karne Wala App – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

Published by Editorial Team on

नमस्कार दोस्तो, आज के समय में सोश्ल मीडिया का दौर है। सोश्ल मीडिया के इस दौर में हर कोई अपनी फोटो अलग अलग प्लैटफ़ार्म पर डालता है। काफी सारे लोग बहुत ही हाइ क्वालिटी की और डीएसएलआर जैसी फोटो डालते है। तो हमें लगता है की काश हम भी इस प्रकार की फोटो अपने सोश्ल मीडिया पर डालते तो कितने लाइक आते। आज हम आपको इसी प्रकार की फोटो एडिट करने के लिए बेस्ट Photo Edit Karne Wala App के बारे में बताने वाले है।

आप इन फोटो एडिट करने वाला ऐप्स को अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल कर लें। इसके बाद आप भी बड़ी आसानी से इन photo editing karne wala apps का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर पाएंगे।

आपके मोबाइल फोन का कैमरा नॉर्मल क्वालिटी का है। तब भी आप इन फोटो एडिट करने वाले एप्प से अपने फोन से क्लिक की हुई फोटो को डीएसएलआर कैमरा की तरह क्लिक की हुई बना पाएंगे।

अगर आप एंडरोइड मोबाइल में फोटो attractive बनाने के लिए Photo Edit Karne ka Sabse Accha App खोज रहें है, तो हम आपको इस आर्टिकल में सबसे photo editing karne wala apps के बारे में बताएँगे। तो चलिये दोस्तो आर्टिक्ल पढ़कर आप भी इन फोटो एडिटिंग एप्प का फायदा उठाएँ। तथा अपनी सोश्ल मीडिया पर डीएसएलआर जैसी एडिट की हुई फोटो डालकर सबको चौंका दें।

जरूर पढ़ें : Photo Background Kaise Change Kare

Photo Edit Karne Wala Apps की लिस्ट

फ़्रेंड्स हम अपनी फोटो को एडिट करने के लिए Google Play Store या फिर App Store से photo editing app download करते है। लेकिन जैसा हम अपनी फोटो को बनाना चाहते है वैसी फोटो नहीं बना पाते क्योंकि हमे सही एप्प के बारे में समझ नहीं होती और न ही हमे इन एप्प्स को यूज करना आता है।

Photo Editor – Polish

दोस्तो इंटरनेट पर फोटो एडिटिंग की दुनियाँ में Photo Edit Karne Wala App 2022 में Polish धमाल मचा रहा है। इस एप्प को अब तक गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार की रेटिंग के साथ में फोटो एडिट करने वाला ऐप्स में पहले स्थान पर रखा गया है।

आप अपनी फोटो पर इस एप्प में Aesthetic Filters का इस्तेमाल करके अलग अलग लुक दे सकते है। इस photo edit karne wala app में आप कांट्रास्ट, ब्राइटनेस, हाइलाइट, तथा कलर ग्रेडिंग जैसे फीचर का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।

इन फीचर का इस्तेमाल करने के बाद मोबाइल से क्लिक की हुई फोटो की क्वालिटी भी डीएसएलआर जैसी आ जाती है। इस एप्प का मुझे सबसे ज्यादा अच्छा फीचर वन क्लिक पर बैकग्राउंड चेंज करने का लगा है।

अपप्को Photo Editor – Polish फोटो का कोल्लाज बनाने का फीचर भी देता है। इस एप्प के अंदर यूजर अपनी फोटो को AI की मदद से AI Photo Enhancer करके फोटो को स्मूथ कर सकता है।

काफी बार हम फोटो को क्लिक करते है तो उसमें कोई ऑब्जेक्ट आ जाता है। इन ओब्जेक्ट्स से फोटो खराब लगने लग जाती है। आप अपनी किसी भी फोटो में आए किसी भी ऑब्जेक्ट को इस फोटो एडिट करने वाला एप्प की मदद से हटा पाएंगे।

Photo Editor – Polish Download

App Name :Photo Editor – Polish
Downloads :100 Million +
Ratings :4.6 स्टार
Company :InShot Inc.
Available :Android, IOS

Photo Editor – Polish के फीचर

इस फोटो एडिट करने के एप्प में यूजर को काफी सारे प्रीमियम फीचर बिलकुल फ्री में मिल जाते है। ये कुछ निम्न फीचर हमने नीचे हाइलाइट किए है।

  • इस एप्प में फोटो के बैकग्राउंड को वन क्लिक पर चेंज किया जा सकता है।
  • UnKnown Object को आसानी से फोटो से रिमूव करने का फीचर मिलता है।
  • Photo को स्मूथ करने के लिए AI Enhancer का फीचर मिलता है।
  • फोटो के बैकग्राउंड को आप AI ब्लर करने का फीचर भी काफी बढ़िया है।
  • आप अपनी काफी सारी फोटो को जोड़कर कोलाज बना सकें इसका फीचर मिलता है।

इसके अलावा भी आपको Face Retouch, क्रॉप, रोटेट, फ़ेस रिसेप, Romove Blamish करने के फीचर बिलकुल फ्री में मिल जाते है।

जरूर पढ़ें : स्नैपचैट की फोटो गैलरी में कैसे सेव करें

2. PicsArt Photo Editor – Photo Edit Karne Wala App

भारत में photo edit karne wala apps में PicsArt लोगो का लोकप्रिय एंडरोइड एप है। इस बात का अंदाजा हमे Play Store पर इस एप्लिकेशन को देखने से लगता है क्योंकि प्ले स्टोर पर इस 48 Mb एप के 50 Cr+ डाउन्लोड है। इस एप्लिकेशन को यूज करने वाले users में से 1 करोड़ से ज्यादा लोगो द्वारा इसे 4.2 की रेटिंग दी गयी है। इसका मतलब की PicsArt फोटो एडिट करने वाला ऐप 2022 में लोगो का काफी लोकप्रिय एप है।

आज के समय में फोटो को effects का यूज करके शानदार बनाने का क्रेज छोटे बच्चो से लेकर जवान व बुड्डे लोगो तक सभी में है। इसलिए PicsArt Photo Editor की मदद से हर एक व्यक्ति अपनी फोटो को शानदार एडिट कर सकता है।

PicsArt Photo Edit Karne Wala App

यदि आप भी अपनी फोटो को Attractive बनाना चाहते है तो photo editing app PicsArt को जरूर डाउन्लोड कर सकते है। इसमे फोटो बनाने के शानदार फीचर दिये गए है जिस कारण यह एंडरोइड यूजर्स में लोकप्रिय एप्प की पोजीशन पर है। इसमे आपको free में फोटो एडिट करने के ढेरो फीचर मिलते है।

अब बात आती है पिक्सआर्ट के फीचर के यूज करने की। यदि आप पिक्सार्ट को पहली बार यूज कर रहे है तो आप इसके फीचर जानने के लिए इसकी Official website या सोश्ल मीडिया पर इसकी कम्यूनिटी से जुड़कर सारे फीचर्स के बारे में जान सकते है।

PicsArt Download

App Name :PicsArt
Downloads :500 Million +
Ratings :4.2 स्टार
Company :PicsArt Inc.
Available :Android, IOS

PicsArt Photo Editing App के फीचर

यदि आप picsart के फीचर के बारे में मौटे तौर पर जानना चाहते है तो हम आपको मुख्य फीचर के बारे में बता देते है। चलिये जानते है Best PicsArt Effects  के बारे में-

  • Photo Filters
  • Image Editor
  • Face Editor with Face Swap
  • Beauty tools
  • Drawing Tools
  • College Maker
  • Impressive Photo Effects
  • Sticker Maker
  • Beauty Tools
  • Sketch Effects
  • Magic Effects

PicsArt में ये सभी फीचर फ्री में मिलते है इसके अलावा भी बहुत से फीचर है जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को डिज़ाइन कर सकते है। अब बारी आती है पिक्सआर्ट फोटो एडिटर को डाउन्लोड कैसे करें तो जानते है कि PicsArt download कैसे करें।

जरूर पढ़ें : कम्प्युटर से इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कैसे करें

PicsArt Photo Editor को डाउन्लोड कैसे करें

PicsArt Photo Editor को डाउन्लोड करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको यह photo edit karne wala app हर android smartphone में मिल जाता है। इसको डाउन्लोड करने के लिए आप अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।

इसके बाद आपको सर्च बार में PicsArt Photo Editor लिखकर सर्च करना है। अब आपके सामने 48 एमबी की आपकी लोकप्रिय फोटो एडिटिंग एप आ जाएगी। अब राइट में दिये इन्स्टाल बटन पर क्लिक करके डाउन्लोड कर ले।

यह भी पढ़े- Moj App se Paise Kaise Kamaye

3. Google Snapseed- गूगल का फोटो एडिट करने वाला ऐप

Snapseed गूगल का अपना Photo Editor App है। प्ले स्टोर पर उपल्बध Best Photo Editor Apps में से एक है। इस एप्प को Google LLC द्वारा dovelop करके लॉन्च किया गया है। Play Store पर इस 24.5 Mb एप्प के 10 cr+ डाउन्लोड है। इसके अलावा इस एप पर 14 लाख प्लस लोगो ने अपना Review दिया है और 4.3 की रेटिंग मिली है।

यह दूसरे फोटो एडिट करने वाला ऐप्स से अलग है क्योंकि इसका अपना Gesture-Based इंटरफ़ेस है। अगर आप अपनी फोटो को एडिट करके प्रॉफेश्नल फॉटोग्राफर की तरह फोटो बनाना चाहते है तो आप इस photo editing app download करके इस्तेमाल कर सकते है।

Snapseed फोटो एडिट करने वाला ऐप

जब आपका कोई फ्रेंड सोश्ल मीडिया पर एडिट की फोटो को अपलोड करता है तो आप जरूर सोचते है की काश ऐसे मेरी भी फोटो बना दे। इसलिए आप Photo Edit Karne Wala Software गूगल पर सर्च करते है लेकिन आपको जैसा एप कि तलाश होती है वैसा नहीं मिल पाता और आपका टाइम भी खराब होता है। इसलिए आप Snapseed को google प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर ले यह आपके लिए बेस्ट फोटो एडिट एप्प है।

Snapseed के Feature और इसे यूज करने की बात करें तो इसका इंटरफ़ेस इतना आसान है की आप इसे बड़ी सरलता के साथ यूज कर सकते है। इसमे आपको प्रीमियम फीचर Free में प्रोवाइड करवाए जाते है। तो चलिये जानते है snapseed के फीचर के बारे में।

SnapSeed Download

App Name :Snapseed
Downloads :100 Million +
Ratings :4.3 स्टार
Company :Google LLC
Available :Android, IOS

Snapseed Photo Edit Karne Ka App के Feature

  • Crop
  • Rotate
  • Face Pose
  • Frames
  • Lens Blur
  • white Balance
  • Text & Brush
  • HDR Scap
  • Face Enhance
  • Black & white
  • Glamour Glow
  • Perspective
  • Double Exposure
  • Vintage

इन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को Attractive बना सकते है और किसी को भी Impress कर सकते है।

4. Adobe lightroom – Photo ko Edit Karne Wala App

दोस्तो Photo Edit Karne Wale एप्स में Adobe apps और सॉफ्टवेर का अपना अलग ही लेवल है। लैपटाप, पीसी में फोटो एडिट करने और विडियो बनाने वाले सोफ्टवेयर पर Adobe का ही कब्जा है। Android स्मार्टफोन में भी Adobe के एप्स है जिनसे हम फोटो एडिट कर सकते है।

इस एप में कई ऐसे फीचर दिये गए है जिनसे आप एक क्लिक में अपनी फोटो को डीएसएलआर कि तरह फोटो बना सकते है।

LightRoom photo edit karne ka app

Adobe lightroom को adobe के द्वारा डेवलोप किया गया है। Adobe के इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउन्लोड कर सकते है। प्ले स्टोर पर यह 99 एमबी की एप्लिकेशन है जिसके प्ले स्टोर पर 10 cr+ डाउन्लोडस है। इस एप्लिकेशन पर 11 लाख लोगो ने 4.4 Star Rating दी है जो काफी ज्यादा है।

आप यह फोटो एडिट करने का ऐप का इस्तेमाल करके बढ़िया फोटो बना सकते है। और यह photo editing karne wala app बिलकुल फ्री है। चलिये इसके फिचर के बारे में भी थोड़ा जान ले जिनहे आप अपनी फोटो मे लगा सकते है।

LightRoom Download

App Name :LightRoom Editor
Downloads :100 Million +
Ratings :4.3 स्टार
Company :Adobe
Available :Android, IOS

Adobe Lightroom ke Feature

  • Colour Mixer
  • Contrast
  • Color Enhancements
  • Shadow
  • Crop & Rotate
  • Exposure
  • Burst
  • Healing Brush
  • Photo Adjust
  • Highlights
  • Selective editing

यह भी पढ़े- Oneplus Kaha ki Company Hai

5. YouCam Perfect- फोटो एडिट करने का ऐप

दोस्तो फोटोग्राफी के मामले में YouCam Perfect शीर्ष स्थान पर है। इस photo editing karne wala app की मदद से हम फोटो खिचते समय ही फ़िल्टर का यूज करके बढ़िया क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकते है। सेलफी लेने वाले लोगो में YouCam Perfect का क्रेज ज्यादा देखा जाता है। खास कर लड़किया इस एप को ज्यादा इस्तेमाल करती हैJ।

अगर आप भी अच्छी क्वालिटी की फ़िल्टर वाली फोटो खींचने या फिर सेलफी लेने के शोकीन है तो आप इस एप्प को अभी डाउन्लोड कर ले। क्योंकि इस एप में काफी फ़िल्टर मिलते है और आप beauty पर क्लिक करके बढ़िया फोटो खींच सकते है। इस कैमरा की मदद से आप नॉर्मल कैमरा वाले फोन में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है।

इस एप्लिकेशन को आप Play Store से बिना किसी चार्ज दिये Android phone में डाउन्लोड कर सकते है। अब अगर इसकी रेटिंग की बात करें तो इस 86 Mb की एप्प को 4.3 star रेटिंग मिली है और 20 लाख लोगो ने इस पर अपना review दिये है। इसके अलावा इस एप के 10 cr+ Downloads है। इस एप को ताइवान में Perfect Corp द्वारा डोवेलोप किया गया है।

YouCam Perfect Photo Editing App

इस एप में फीचर की बात करें तो इसमे फ़िल्टर और फीचर्स की कोई कमी नहीं। यदि आपकी क्लिक की गयी फोटो में कोई ऐसा ऑब्जेक्ट आ गया हो जिसे आप रिमूव करना चाहते हो तो आप बड़ी smoothly उस ऑब्जेक्ट को क्लियर कर सकते है।

YouCam Perfact Download

App Name :YouCam Perfact
Downloads :100 Million +
Ratings :4.3 स्टार
Company :Per. Mob. Cor.
Available :Android, IOS

YouCam Perfect ke Feature

  • Camera Filter
  • Photo Effect
  • Collages & Grids
  • Font & Stickers
  • Frames
  • Magic Brush
  • Beauty

इन फिचर की मदद से आप अपनी फोटो को बढ़िया डिज़ाइन कर सकते है। इसलिए आप अच्छे फोटो बनाने वाले एप के रूप में इस फोटो एडिट करने वाला एप डाउन्लोड कर सकते है।

जरूर पढ़ें : Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye

6. Photo Lab – फोटो एडिट करने का ऐप

Android स्मार्टफोन में यूज यूज होने वाले Edit Karne Wala App में से Photo Lab एक है। इसकी मदद से भी आप बड़ी आसानी के साथ अपने फोटो को सुंदर और अपनी नॉर्मल फोटो को अट्रेक्टिव बना सकते है।

फोटो लैब को Linerock investments LTD के द्वारा बनाया गया है। अगर प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग की बात करें तो 4 स्टार की रेटिंग इसे मिली है। प्ले स्टोर पर इस 17 Mb के एप को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउन्लोड किया जा चुका है।

इस एप को यूज करना भी आसान है इसका इंटरफ़ेस नॉर्मल है। इसमे छोटा बच्चा भी आसानी से फोटो को एडिट कर सकते है। आप भी इस एप प्ले स्टोर से इन्स्टाल करके अपनी फोटो को डीएसएलआर की तरह एडिट करके Instagram पर अपलोड कर सकते है।

Photo Lab Download

App Name :Photo Lab
Downloads :100 Million +
Ratings :3.9 स्टार
Company :LineArk Corp.
Available :Android, IOS

Photo Lab ke Feature

  • Neural Art Styles
  • Photo Frames
  • Realistic Photo Effects
  • Photo filters
  • Photo collages
  • Face photo montages

Photo lab में आप इन feature का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को अच्छी क्वालिटी की बना सकते है।

यह भी पढ़े- Flipkart Franchise Kya Hai

7. Prisma Photo Editor – Edit karne ka App

फोटो एडिट करने वाले कई एप्प्स के बारे में बताया है इन्ही कि तरह  Prisma Photo Editor App है। यह एप भी फोटो एडिटिंग करने के मामले में अपनी अलग पहचान बनाए हुये है। इसमे फोटो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट करने के कई फीचर मिलते है।

Prisma photo editor को प्ले स्टोर पर 10 T+ बार डाउन्लोड किया गया है। इस एप का size 4.76 Mb है लेकिन इसके फीचर कमाल के है। इसी लिए इस एप को Play Store पर अच्छी रेटिंग मिली है।

आज के समय में आपने instagram पर Art जैसी फोटोज बहुत देखे होंगे। ऐसी फोटो आजकल बड़ी टट्रेंडिंग में रहती है। ऐसी फोटोज को देखकर अपने मन में भी ऐसी फोटो बनाने का आइडिया आता  है।

यदि आप भी अपनी फोटो को sketch या आर्ट की तरह बनाना चाहते है तो इस एप्प को बिना देखे डाउन्लोड कर ले। आपके लिए यह बेस्ट एप है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को आर्ट में चेंज कर सकते है।

Prisma App Download

App Name :PicsArt
Downloads :50 Million +
Ratings :4.4 स्टार
Company :Prisma Labs
Available :Android, IOS

Prisma Photo Editor ke Feature

दोस्तो अगर आप Sketch Style photo kaise banaye के बारे में सर्च कर रहे है तो आपके लिए सबसे बेस्ट एप Prisma Photo Editor है। इसमे हमे Filters, Artists, artwork और Cartoon effect मिलते है। इन इफैक्ट की मदद से हम आर्टवर्क और स्केच्च टाइप फोटो बना सकते है।

8. Instagrame – Instagram pe Photo Edit Kaise Kare

इंस्टाग्राम के बारे में तो हम सब जानते ही है क्योंकि यह आज के समय का सबसे बड़ा सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म है। लेकिन बहुत कम लोगो को पता है की हम instagram से अपनी फोटो भी एडिट कर सकते है।

अगर आप भी Instagram se Photo Edit Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है तो इसे जरूर पढे।

इंस्टाग्राम कैमरा से जब हम कोई फोटो खींचते है तो इसमे बहुत शानदार फीचर मिलते है। इन filters को यूज करके हम किसी भी महंगे फोन की तुलना में अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है। यहाँ से हम अपनी फोटो को सेव भी कर सकते है।

आपने देखा होगा की instagram Influencer अपनी फोटो या फिर insta real को नए नए फीचर के साथ बनाते है और वायरल होते है। ये फ़िल्टर इंस्टा में ही मौजूद होते इसलिए आप  भी इन फीचर से बढ़िया फोटो क्लिक कर सकते है। इंस्टा में रोज नए नए attractive फ़िल्टर देखने को मिलते है।

इसके अलावा इंस्टा पर आप जब भी कोई फोटो अपलोड करते है तो उसमें इफैक्ट और फ़िल्टर का यूज कर सकते है।

9. Pixlr – ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप

Pixlr Photo Edit Karne Ka App

जिन लोगो को फोटो एडिटिंग का ज्यादा ज्ञान नहीं उनके लिए Pixlr बेस्ट ऑप्शन है। इसमे प्रत्येक व्यक्ति आसानी से थोड़ी सी मेहनत करके अपनी फोटो को सुंदर बना सकता है। इसमे बहुत से फ्री इफैक्ट मिलते है जिनसे फोटो अट्रेक्टिव बनाई जा सकती है। इसके अलावा नॉर्मल फोटो एडिटिंग के लिए यूज होने वाले सभी फीचर इसमे अवेलेबल है।

photo edit karne wala app Pixlr का इंटरफेस भी बहुत सिम्पल है। कोई भी यूजर इसे आसानी से समझ सकता है और अपनी फोटो की एडिटिंग कर सकता है। इसमे प्रिसेट लेआउट या डिजाइन किए टेम्पलेट का उपयोग करके कोलोन बना सकते है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर फोटोज में बदलाब जैसे ज़ूम करना या फोटो जोड़ना आदि कर सकते है।

यदि आप इसमे अधिक फीचर और दिखाये जाने वाले विज्ञापनो को बंद करना चाहते है तो प्रीमियम वर्जन खरीद सकते है। फोटो एडिटिंग करने के लिए यह एप आपके लिए काफी मजेदार और इंट्रेस्टिंग हो सकता है।

Pixlr Download

                  दोस्तो मैंने आपको ऊपर सभी Best photo edit karne wala app के बारे में बताया है। आप अपनी इछानुसार किसी भी एप को Play Store से download कर सकते है। इन एप्स की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत बढ़िया तरीके से एडिट करके attractive बना सकते है।

Photo Edit Karne Wala Apps Download – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड

फ़्रेंड्स हमने आपको जो भी एप बताए है ये सभी एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएँगे। जहां से आप बिलकुल आसानी से इन्हे फ्री में डाउनलोड कर सकते है। हमने आपको जो भी एप्प बताए है ये बिलकुल फ्री है कोई भी app paid नहीं है। इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से फीचर वाले किसी भी Photo Editor Apps Download कर सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तो आज के इस लेख Photo Edit Karne Wale App में हमने फोटो एडिट करने वाला ऐप्स डाउनलोड के बारे में बताया है। इसमे हमने जितने भी एप्स को बताया है वे सभी फ्री है और इनसे आप अपनी फोटो को बड़िया क्वालिटी की बना सकते  है।

इस लेख में आप फोटो एडिट करने वाले एप्स के बारे में जानेंगे और साथ ही Background Change Karne Wala App के बारे में जान जाएँगे।

उम्मीद है की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सांझा करे। ताकि वो भी फोटो बनाने वाले एप्स के बारे में जान सके।

Thanku Friends


1 Comment

Hindi Bnadhan · November 6, 2022 at 9:58 pm

धन्यवाद सर आपने बहुत उपयोगी आर्टिकल हमलोगो के साथ शेयर किए है

  • Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close button