ShareChat se Paise Kaise Kamaye in Hindi | 2023 के बेहतरीन तरीके

Published by Editorial Team on

नमस्कार दोस्तो आप सभी का हमारे ब्लॉग bloggingfm पर स्वागत है। मैं आप सभी के लिए इस ब्लॉग पर टेक्नॉलॉजी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारिया आपके साथ सांझा करता हूँ। साथ ही मैं आपको Android App se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताता हूँ। आज हम इस लेख ShareChat se Paise Kaise Kamaye में sharechat के बारे में जानकारी सांझा करेंगे।

Sharechat आज के समय में बहुत लोकप्रिय एप्प है इस App को करोड़ो लोगो द्वारा यूज किया जाता है। आपको बता दूँ sharechat Video Status App के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ है। यदि आप भी whatsapp, Facebook पर स्टेटस लगाते है तो जरूर इस एप्प से परिचित होंगे।

लेकिन जो लोग आज भी sharechat App के बारे में नहीं जानते उनके लिए मैं sharechat के बारे में डीटेल से बताऊगा कि Sharechat App क्या है? Sharechat में क्या क्या फीचर है? Sharechat का इस्तेमाल कैसे करें? और sharechat से पैसे कैसे कमाए. चलिये जानते है शेयरचेट के बारें में तो आप आर्टिकल को पूरा पढे ताकि आपको सही समझ आ सके।

Sharechat App Kya Hai

Sharechat app एक भारतीय सोश्ल मीडिया प्लैटफॉर्म है जो video status app के रूप में जानी जाती है। इस एप्लिकेशन को कानपुर के आईआईटी छात्रों ने मिलकर बनाया और 2015 में इसे लॉन्च किया गया था। आज के समय में यह विडियो स्टेटस के रूप में एक लोकप्रिय एप्लिकेशन बन गयी है जिसका इस्तेमाल लाखो, करोड़ो लोगो द्वारा किया जाता है।

Sharechat में हमे video uploading करने के साथ-साथ मनोरंजन के ओर भी फीचर मिलते है। इस एप्प में अलग अलग category के हिसाब से video status डाउन्लोड का ऑप्शन मिलता है। जो भी लोग कंटैंट अपलोड करते है वे अपनी कैटेगरी के हिसाब से करते है। इससे हमे अपना मनपसंद status,  विडियो, फोटो, ढूँढने में आसानी होती है। इन स्टेटस को एक क्लिक में डाउन्लोड किया जा सकता है।

शेयरचेट के माध्यम से हम अपने किसी भी दोस्त या Family member से बातचीत कर सकते है। इसके अलावा विडियो स्टेटस को भी उनके साथ डाइरैक्ट शेयर कर सकते है।

Sharechat बिलकुल फ्री एप्लिकेशन है इस पर आप जितना unique content अपलोड करेंगे उतने ही आपके followers बढ़ेंगे। इसके जरिये आप फ़ेमस हो सकते है। sharechat में आपको tranding topic की जानकारी मिलती रहती है। ट्रेंडिंग hashtags का उपयोग करके आप अपनी पोस्ट पर अच्छे views ओर likes ले सकते है।

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाए जानना चाहते है तो यह लेख पढ़े।

ShareChat ka malik kon hai

sharechat के संस्थापक भानु प्रताप सिंह, कुश सचदेवा और फरीद अहसन है। Sharechat को Mohalla tech Pvt Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है।

Sharechat App Download कैसे करें

Sharechat app download kaise kare : शेयर चैट एप्प डाउनलोड करना बेहद आसान है। आपको गूगल Play Store पर यह एप्लिकेशन आसानी से मिल जाती है। अब मैं आपको कुछ स्टेप्स बताउगा जिनहे फॉलो करके आप अपने android मोबाइल फोन में sharechat download करें।

सर्वप्रथम आपको Play Store को ओपन करना है उसके बाद सर्च बार में sharechat लिखकर सर्च करना है। अब आपके सामने 54 Mb की एप्लिकेशन आएगी जिसे 10 करोड़ प्लस लोगो ने डाउन्लोड किया हुआ है।

यह भी पढ़े:- Instagram se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Computer mei ShareChat Download Kaise Kare

दोस्तो आपको बता दे की shareChat को हम मोबाइल फोन में यूज करने के अलावा कम्प्युटर में भी इस्तेमाल कर सकते है। चलिये मैं आपको कुछ स्टेप बताता हूँ जिन्हे फॉलो करके आप pc या laptop में sharechat का आनंद ले सकते है।

Official Website से

  • Pc या laptop में ShareChat का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च बार में शेयरचैट सर्च करें। इसके बाद shareChat की official website पर जाएँ।
  • Official Website पर आने के बाद आपके सामने अपनी भाषा सिलैक्ट करने का ऑप्शन आएगा। अब आप अपनी सुविधानुसार भाषा चुन ले।
  • अब आप इसमे अपना मोबाइल नंबर डालकर अकाउंट बना सकते है और shareChat का आनंद कम्प्युटर में भी ले सकते है।

शेयर चैट पर अकाउंट कैसे बनाए

ShareChat का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। आप इस पर बिना अकाउंट बनाए विडियो, स्टेटस देख तो सकते है लेकिन अपनी कोई पोस्ट शेयर नहीं कर सकते और न ही किसी और की पोस्ट को डाउन्लोड कर सकते है। इसलिए शेयर चैट पर अकाउंट बनाना आवश्यक है।

शेयर चैट पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा डॉकयुमेंट की आवश्यकता भी नहीं पड़ती बस आपके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी आवश्यक है। चलिये अब जानते है ShareChat Par Account Kaise Banaye.

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को डाउन्लोड करके ओपन करें।
  • अब ShareChat को ओपन करते ही आपको अपनी भाषा सिलैक्ट करने का Option मिलेगा। आप अपनी भाषा को चुन ले।
  • अब नए पेज में आपको अपनी पर्सनल डीटेल को fill करना है इसमे आपसे मोबाइल नंबर, Gender, E-mail इत्यादि भरनी होगी।
  • Personal detail fill करके सबमिट करने के बाद आपके द्वारा दिये गए नंबर पर शेयरचैट द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दिये स्थान में दर्ज करना है।
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका मोबाइल नंबर verify हो जाएगा और इसके बाद आपका ShareChat अकाउंट पूरी तरह बन जाएगा। अब आप शेयरचैट का इस्तेमाल कर सकते है।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप शेयरचैट पर अकाउंट सरलता से बना सकते है।

यह भी पढ़े:- Amazon Franchise Kaise Le in Hindi

ShareChat se Paise Kaise Kamaye

फ़्रेंड्स आप शेयरचैट पर मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है इसमे आपको पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके 2022 मिलेंगे। शेयरचैट से पैसे कमाने के लिए आपको शेयरचैट का इस्तेमाल नॉर्मल तरीके से ही करना है जैसे आप इसे मनोरंजन के लिए करते है। आज मैं आपको बताउगा sharechat से पैसे कमाने के तरीके और जानेगे How to Earn Money From ShareChat  चलिये जानते है ShareChat App se Paise Kaise Kamaye.

1. Refer to Earn

अगर हम sharechat से पैसे कमाने के बारे में बात करें तो सबसे पहले मैं आपको Refer to Earn के बारे में बताउगा क्योंकि यह बिलकुल आसान तरीका है। इस तरीके की मदद से हम पैसे कमा सकते है। आप अपने दोस्तो के साथ इस एप्लिकेशन को शेयर करके पैसे कमा सकते है। आप इस एप्लिकेशन को सोश्ल मीडिया के थ्रु अपने दोस्तो या family members के साथ शेयर कर सकते है।

एप्लिकेशन को शेयर करने के प्रति रेफरल के हिसाब से पैसे मिलते है। अब आप अपनी क्षमता के हिसाब से पैसे कमा सकते है। ये पैसे आपको तब मिलते है जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए रेफरल लिंक से एप्प को डाउन्लोड करता है और एप्प में अपना अकाउंट बनाता है।

2. Advertisement के द्वारा

अगर आप शेयरचैट का लंबे समय से इस्तेमाल करते है या फिर यूं कहे कि आपके follower अच्छे खासे है, तो आप अपने अकाउंट पर किसी भी प्रॉडक्ट या कोर्स की एड करके पैसे कमा सकते है। सरल शब्दो में कहें तो आप किसी भी तरह के ब्रांड या प्रॉडक्ट को प्रोमोट कर सकते है।

किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को प्रमोट करने के बदले कंपनी आपको अच्छा pay करती है। किसी advertisement के लिए आपको कितने पैसे मिलेंगे यह आपके फोलोवर पर भी निर्भर करता है। advertisement 2022 में पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके में से एक है।

3. शेयरचैट कैम्पेन का हिस्सा बनकर

ShareChat Campain में हिस्सा लेकर हम अपनी प्रतिभा के अनुसार पैसे कमा सकते है। लेकिन इससे पहले मैं आपको बता दूँ की ShareChat Campaign Kya Hai. शेयरचैट कैम्पेन में आपको शेयरचैट के रुल्स को फॉलो करके अपनी स्वयं की आवाज में 5 औडियो या फिर विडियो बनाकर अपलोड करनी पड़ती है। यह विडियो शेयरचैट के कैमरा द्वारा ही रिकॉर्ड की जानी चाहिए तभी आप इसमे हिस्सा ले सकते है।

शेयरचैट की टीम द्वारा आपकी अपलोड की गयी विडियो को चेक किया जाता है। यदि आप अपनी आवाज में unique content अपलोड करते है तभी आपका कैम्पेन में selection किया जाता है। यदि आपका कंटैंट कॉपी और वॉइस फेक है तो आपको कैम्पेन से निकाल दिया जाता है।

अब बारी आती है Campaign se Paise Kaise Kamaye. तो आपको बता दूँ जो 5 विडियो आपके द्वारा अपलोड किए गए है उन्हे शेयर चैट की टीम चेक करती है। जिन 3 video पर view, लाइक, कमेंट ज्यादा होते है इन्हे मिलाकर आपको नंबर दिये जाते है मतलब की इन week की 3 tranding विडियो के हिसाब से weekly रैंक तैयार की जाती है।

Weekly rank के हिसाब से ही महीने के अंत में आपको पैसे दिये जाएँगे। इन पैसो को आप आसानी से अपने paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

4. शेयरचैट विडियो शेयर करके

जब आप शेयरचैट की किसी भी video, स्टेटस को लोगो के साथ सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर शेयर करते है तो शेयरचैट आपको उसके भी पैसे देता है। जितने लोग आपकी शेयर की गयी पोस्ट को देखेगे उसी के आधार पर शेयरचैट आपको पैसे देगा। इसलिए आप स्टेटस विडियो को whatsapp जैसे प्लैटफ़ार्म पर शेयर कर सकते है।

इसके अलावा आप unique कंटैंट के साथ अपनी विडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते है। इसमे भी आपको views के आधार पर पैसे मिलते है।

अब आपको समझ आ ही गया होगा की शेयरचैट एप्प से पैसे कैसे कमाए। मैंने आपको Sharechat se Paise Kaise Kamaye 2022 के बेहतरीन तरीको के बारें में डीटेल से बताया है।

video ke थ्रु जाने-

शेयरचैट एप्प पर चैट कैसे करें

दोस्तो शेयरचैट पर हमे कई तरह के ऑप्शन मिलते है जैसे मनोरंजन, पैसे कमाना, video status इत्यादि। शेयरचैट के फ़ेमस होने का भी यही कारण है क्योंकि यह हमें कई तरह कि सुविधाए उपलब्ध करवाता है।

शेयर चैट पर हमें चैटिंग का ऑप्शन भी मिलता है। इसमे हम अपने जानकार लोगो के साथ चैट करने के अलावा नए दोस्त भी बना सकते है। जो खास कर इंडियन लोगो को बहुत अच्छा लगा क्योंकि इससे अच्छा टाइम पास हो जाता है J।

ShareChat में शेक और चैट करें का ऑप्शन मिलता है। इसमे क्लिक करके आप अनजान लोगो को अपने मित्र बनाए और friendship करें। आपकी प्रोफ़ाइल किसी अनजान व्यक्ति को तब तक शो नहीं होगी जब तक आप अनुमति न दे। अब आप समझ गए होंगे की ShareChat App Par Chat Kaise Kare.

यह भी पढ़े:- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022 [50 – 60 हजार महिना]

प्रश्न.1 शेयरचैट किस देश की एप्लिकेशन है?

उतर- Sharechat kis desh ka app hai – शेयरचैट इंडियन सोश्ल मीडिया application है।

प्रश्न.2 शेयरचैट को कब लॉंच किया गया?

उतर- शेयरचैट को 8 जनवरी 2015 को लॉंच किया गया था।

प्रश्न.3 Sharechat app ka malik कौन है?

उतर- शेयरचैट के संस्थापक भानु प्रताप सिंह, कुश सचदेवा और फरीद अहसन है

निष्कर्ष

दोस्तो आज इस लेख ShareChat se Paise Kaise Kamaye in Hindi में sharechat क्या है sharechat एप्प से पैसे कैसे कमाए Sharechat Par Friendship Kaise Kare आदि से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ सांझा की है।

उम्मीद है की आपको जानकारी पसंद आयी होगी, यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। ऐसा करने से जानकारी उन तक भी पहुँच पाएगी।

यदि आपको कोई ओर जानकारी चाहिए तो comment करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके लिए सदैव तैयार है।

Thanku friends


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close button